पाली-मनोज शर्मा।
एक कदम स्वच्छता की ओर' के तहत पाली शहर में रात्रिकालीन सफाई अभियान कार्यक्रम का आगाज हुआ। रात्रिकालीन सफाई अभियान कार्यक्रम की शुरुआत जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा सूरजपोल चौराहा पर आयोजित कार्यक्रम में कचरा संग्रहण ऑटो टिपर को हरी झंडी दिखाकर एवं श्रमदान कर की गई। जिला कलक्टर ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 'एक कदम स्वच्छता की ओर' दिशा में पाली शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने हेतु इस कार्यक्रम की शुरुआत एक नवाचार के तहत की गई है। उन्होंने बताया कि रात्रि में ही व्यावसायिक व घनी आबादी वाले क्षेत्रो में सफाई कार्मिको द्वारा शहर के सड़कों ,गलियों व छोटे नालो की साफ-सफाई कर स्वच्छ व सुंदर बनाया जाएगा एवं जनप्रतिनिधि व आमजन के फीडबैक पर इस अभियान को ओर भी बढ़ाया जाएगा। नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सफाई अभियान में नगर परिषद कार्मिकों का सहयोग करें जिससे कि यह कार्यक्रम सफल हो सके। नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के तहत तीन रूट एवं तीन दल बनाए गए हैं आवश्यकतानुसार रूट एवं दल बढ़ाये जाएंगे  एवं यह सफाई अभियान निरंतर जारी रहेगा।कार्यक्रम में नगर विकास न्यास के सचिव वीरेंद्र सिंह चौधरी, पाली उपखंड अधिकारी  ललित गोयल, सहित नगर परिषद के पार्षद ,वरिष्ठ अधिकारी व सफाई कर्मी मौजूद रहे ।