करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
करौली-धौलपुर सांसद डा. मनोज राजोरिया ने आज केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर उन्हे शुभकानाए दी। सांसद डा. राजोरिया ने बताया कि आज रेल मंत्री वैष्णव के जन्मदिन पर उनसे मुलाकात कर उन्हे जन्मदिन की शुभकामनाऐं प्रेषित की। एवं गत 15 जुलाई से नई दिल्ली - कमलापति (भोपाल) शताब्दी का ठहराव धौलपुर स्टेशन पर पुनः करने हेतु धौलपुर की जनता की ओर से आभार प्रकट किया। सांसद डा. मनोज राजोरिया ने बताया कि इसके अतिरिक्त मेरे संसदीय क्षेत्र की रेलवे से संबंधित सबसे अत्यधिक महत्वपूर्ण मांग ‘‘धौलपुर सरमथुरा करौली गंगापुरसिटी रेल परियोजना’’ के संबंध में रेल मंत्री के समक्ष इस परियोजना के प्रथम चरण के कार्य को शीघ्र आरंभ कराने के विषय को रखा। इस परियोजना का प्रथम चरण का कार्य उत्तर मध्य रेलवे एवं राज्य सरकार के मध्य आवश्यक भूमि अवाप्ति को लेकर आरंभ नहीं हो पा रहा है।सांसद राजोरिया ने बताया कि इसके साथ ही इस परियोजना के द्वितीय चरण सरमथुरा से गंगापुरसिटी तक नवीन रेल लाईन बिछाने के कार्य को भी आगे बढाते हुए इसके लिए आवश्यक भूमि चिन्हित करते हुए उसकी अवाप्ति आदि की प्रक्रिया को भी आरंभ कराने की मांग को रेल मंत्री वैष्णव के समक्ष रखी। सांसद राजोरिया ने बताया कि रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इस संबंध में भी यथासंभव मदद करने का पूर्ण भरोसा दिलवाया। सांसद डा. राजोरिया ने इसके अतिरिक्त संसदीय क्षेत्र की रेलवे से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण मांगों जैसे तेलंगाना, गोडवाना, समता, मंगला, अनन्या आदि के धौलपुर स्टेशन पर ठहराव एवं इसी प्रकार नई दिल्ली - सोगरिया (कोटा), इन्टरसिटी एक्सप्रेस, पार्ष्वनाथ एक्सप्रेस आदि के श्रीमहावीरजी पर ठहराव एवं अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों को रेल मंत्री के समक्ष रखा। सांसद राजोरिया ने बताया कि रेल मंत्री ने सभी विषयों को ध्यानपूर्वक सुना एवं उनके शीघ्र यथासंभव समाधान का विश्वास दिया।
0 टिप्पणियाँ