श्रीगंगानगर-राकेश मितवा।
श्रीगंगानगर में भारी बरसात से हुए नुकसान का सर्वे करवाकर प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर विधायक राजकुमार गौड़ ने जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। इस दौरान विधायक गौड़ ने मुख्यमंत्री को गंगानगर में हुई भारी बरसात और उससे हुए नुकसान की जानकारी देते हुए आग्रह किया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावित आमजन को जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाया जाए। उन्होंने बारिश से प्रभावित मकानों, दुकानों, फसलों, सड़कों और अन्य स्थान का सर्वे करवाकर जल्द से जल्द आमजन को राहत देने की मांग भी की। गौरतलब है कि इससे पूर्व कांग्रेसी नेता अशोक चांडक ने भी श्रीगंगानगर जिले में बारिश से हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से 200 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग करते हुए एक पत्र मुख्यमंत्री को लिखा है