डूंगरपुर-प्रवेश जैन।
डूंगरपुर जिले में 5 माह के अन्तराल के बाद आयोजित हुई जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक हंगामेदार रही। बैठक की कार्यवाही शुरू होते ही बीटीपी सदस्यों ने जिला प्रमुख सूर्या अहारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया वही सदन में जिला प्रमुख मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। सदस्य सुरमाल रोत ओर हरीश अहारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला परिषद के बजट से पंचायतों में बिना स्वीकृति के  के लाखों के निर्माण कार्य हो रहे है वही पूछने पर ठेकेदार भी सदस्यों को कोई जवाब नही देते है। सदस्यों ने बैठक में यह भी आरोप लगाए कि जिला प्रमुख स्तर पर कमीशन लेकर सीधे ही कार्यो की स्वीकृतियां जारी की जा रही है और सदस्यों से कुछ पूछा नही जा रहा है। हंगामा होते देख एडीएम हेमेंद्र नागर ओर जिला परिषद सीईओ ने आरोपो की जांच करवाने की बात कही जिसके बाद सदस्य शांत हुए ओर बैठक की कार्यवाही शुरू हुई। बैठक में बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान बिछीवाड़ा प्रधान देवराम रोत ने कुसुम योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुसुम योजना के तहत खेतो में सोलर प्लांट लगाकर किसानों को बेवकूफ बनाया जा रहा है। खराब उपकरणों के कारण बिजली नही बन रही हैं और किसान परेशान हो रहे है। इस पर विभाग के अधीक्षण अभियंता आर.आर. खटीक ने कहा कि सप्लाई में जो उपकरण आये है उसमें इन्वर्टर खराब क्वालिटी के है जिसे लेकर उंच्चाधिकारियो को अवगत करा दिया है। बैठक में सदस्यो ने कहा कि गर्मी के मौसम में टैंकर से पानी सप्पलाई के नाम पर जनता को धोखा दिया गया। जरूरत वाले गांवों में मांग के बावजूद टैंकर से पानी नही भेजा गया वही अब अधिकारी टैंकर से पानी सप्लाई के झूठे आंकड़े पेश कर रहे है। इस पर भी एडीएम नागर ने जांच करवाने की बात कही। इसके अलावा बैठक में पंचायतीराज विभाग, शिक्षा विभाग, पीडब्ल्यूडी, रसद सहित अन्य विभागों की योजनाओं की भी समीक्षा की गई।