जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान एसीबी की सीकर टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नीमकाथाना कोतवाली के एसआई को 1 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि रिश्वतखोर एसआई सुभाष चंद के खिलाफ परिवादी ने सीकर इकाई को रिश्वत की मांग कर परेशान करने की शिकायत दी। जिस पर एसीबी की सीकर इकाई ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन किया और सत्यापन के बाद ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए रिश्वतखोर एसआई को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है और साथ ही प्रकरण से जुड़े हुए दस्तावेज भी एसीबी ने अपने कब्जे में लिए हैं। सोनी ने बताया कि परिवादी के खिलाफ दर्ज एक प्रकरण में उसको मुलजिम नहीं बनाने और राहत पहुंचाने की एवज में एसआई सुभाष चंद ने 1.50 लाख की डिमांड की। साथ ही यह राशि नहीं देने पर परिवादी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने का डर दिखाया। रिश्वतखोर एसआई लगातार परिवादी पर राशि देने का दबाव बनाने लगा, जिसके चलते परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी में की। जिसपर एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए रिश्वतखोर एसआई सुभाष चंद को परिवादी से एक लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया है। इसके साथ ही आरोपी के आवास, कार्यालय व अन्य ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
0 टिप्पणियाँ