सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर एक बार फिर से लोगों को बाघिन टी-107 के दीदार हुए। जिसे देखकर त्रिनेत्र गणेश मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालु रोमांचित हो उठे। इस पूरे वाकया को मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाईल कैमरे में कैद कर लिया। जानकारी के अनुसार बाघिन सुल्ताना गणेश मंदिर मार्ग पर चहलकदमी करती हुई दिखाई दी । बाघिन यहां करीब 5 से 10 मिनट तक घूमती रही । जिसे देखकर गणेश मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालु रोमांचित हो उठे। इस दौरान लोगो ने बाघिन के वीडियो भी शूट किए, लेकिन इस दौरान खास बात यह रही की बाघिन यहां अकेले ही चहलकदमी करती हुई दिखाई दी। बाघिन के साथ उसका शावक नहीं था। गौरतलब है कि बाघिन सुल्ताना ने दो माह पहले दो शावकों को जन्म दिया था। जिनमें से एक शावक की मौत गौ मुख कुंड में गिरने से हो गई थी। इसके बाद बाघिन कई बार अकेले ही गणेश मंदिर मार्ग पर दिखाई दी है। जो की वन्यजीव प्रेमियों और वन विभाग दोनों के लिए चिंता का विषय है।
0 टिप्पणियाँ