जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
अखिल भारतीय कायस्थ महिला प्रकोष्ठ " एवं "meera's बनी ठनी" जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में सावन लहरिया उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे उपस्थित सभी महिलाओं ने dance, singing और स्वरचित कविता पाठ करके सावन को खुशनुमा बना दिया। दोनों संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यों में कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की। सभी ने मिलकर अपनी अपनी कला का मंचन पूरे उत्साह से किया और सावन उत्सव की संध्या को बहुत खूबसूरत लहरिए के रंगों की तरह रंग बिरंगा बना दिया । सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण उल्लसित और प्रफुल्लित राजस्थानी लोक संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया । सचिव रोजी सक्सेना, सांस्कृतिक सचिव Dr भार्गवी ने म्यूजिकल गेम खिलवाए और पुरस्कार दिए । अंत में आभाकाम की जिलाध्यक्ष मानसी सक्सेना एवम Meera 's बनी ठनी, की डायरेक्टर मीरा सक्सेना ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
0 टिप्पणियाँ