जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को धमकी के मामले में ग्रामीण पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने पलटवार किया है। रमेश मीणा ने कहा है कि किरोड़ी लाल मीणा को धमकी किसने दी या नहीं दी, यह जांच का विषय है। राज्य सरकार इसकी जांच करवाएगी। लेकिन जो व्यक्ति लाशों पर राजनीति करता है। उसके खिलाफ तो कार्रवाई होनी चाहिए। किरोड़ी को जान से मारने की धमकी पर मंत्री रमेश मीणा ने तीखा बयान देते हुए कहा कि मैं इस मामले में चर्चा नहीं करना चाहता। लेकिन जिस व्यक्ति की खुद की पार्टी में अपनी पूछ नहीं हो रही है वह चर्चा में भला कैसे रहेंगे। पहले भी उन्होंने अपने जिले में गोली चलवाई थी और Y श्रेणी की सुरक्षा ली थी। गोली किसने चलाई, इसके पीछे क्या मकसद था उसकी जांच हो रही है। मीणा ने कहा कि धमकी किसने दी, इसकी भी जांच कराई जाएगी। रमेश मीणा ने कहा कि आज वो सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। उन पर तो पहले से ही कई केस लगे हुए हैं। उन्हें तो खुद को कानून के हवाले कर देना चाहिए। उन्हें सुरक्षा की कहां जरूरत है। रमेश मीणा ने कहा कि किरोडी खुद कह रहे हैं कि मेरे पास सैकड़ों समर्थक हैं तो उन्हें सुरक्षा की कहां जरूरत है। उन्हें तो खुद को अपने ऊपर लगे केसों के मामले में स्वयं को कानून के हवाले करना चाहिए। मंत्री मीणा ने कहा कि मैंने तो सीएम को कहा कि जो व्यक्ति लाशों की राजनीति करता हो। लोगों को धमकाने का काम करता हो, खुद अपराधी हो और सुरक्षा के लिए इस तरह की कहानी बनाता हो, उसको पुलिस को पकड़ना चाहिए। उन्हें जो जान से मारने की धमकी का पत्र मिला है उसकी पूरी जांच होनी चाहिए। ताकि सच सामने आ सके। बता दें, कि राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को 2 दिन पूर्व दिल्ली आवास पर जान से मारने की धमकी देने का पत्र मिला था। जिसके बाद किरोड़ी लाल मीणा की सुरक्षा को लेकर समर्थकों की ओर से मांग उठाई जा रही है।