बांसवाड़ा ब्यूरो रिपोर्ट।
बांसवाड़ा के खमेरा थाना क्षेत्र के खेरवा गांव में रविवार को फूड पॉइजनिंग होने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। जबकि घर के अन्य पांच सदस्यों की हालत गंभीर होने के कारण, उन्हें स्थानीय अस्पताल से एमजीएच रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्यों ने रात का रखा खाना खाया था। जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। महात्मा गांधी अस्पताल में खेरवा निवासी बालू और उसके परिजनों को गंभीर स्थिति में रविवार दोपहर को लाया गया था। चिकित्सकों ने दो बच्चे गोविंद पुत्र बालू उम्र 7 वर्ष और अजय पुत्र बालू उम्र 5 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। वहीं बालू सहित 5 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। जानकारी के अनुसार बालू और उसके परिजनों ने रात के रखे हुए चावल, बिस्किट आदि खाए थे। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। एक-एक कर सभी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां दो बच्चों की मौत हो गई है। शेष पांच जनों को महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।खमेरा थाना अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही मौके पर पूरी टीम भेजी गई है। अभी तक दो बच्चों की मौत हो चुकी है, वहीं 5 की हालत गंभीर है। इसका कारण फूड पॉइजनिंग बताया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।