जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाए जाने के विरोध में कांग्रेस की ओर से विरोध-प्रदर्शन जारी है। इसके विरोध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत राजस्थान से बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता गुरुवार को दिल्ली पहुंचे। दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन के दौरान सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। गहलोत और पायलट को एक ही बस से पुलिस हिरासत में लेकर गई। दोनों नेताओं समेत राजस्थान से हरीश चौधरी, रघु शर्मा, मंत्री जाहिदा खान, विधायक इंद्राज गुर्जर, शकुंतला रावत, टीकाराम जूली, राजकुमार शर्मा, विजेंद्र ओला को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया। इन नेताओं के साथ ही अजय माकन भी पुलिस की हिरासत में हैं। उधर ईडी के दफ्तर में पूछताथ के लिए सोनिया गांधी को बुलाए जाने पर सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी का जिस तरह से दुरुपयोग किया जा रहा है। देश एक है। लेकिन पक्ष और विपक्ष के लिए अलग-अलग कानून हैं। जिस केस में कोई मनी लॉन्ड्रिंग हुई ही नहीं उस केस की जांच ईडी से करवाई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ