जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
अगर आपके घर में पालतू कुत्ता है तो आपके लिए यह खबर महत्वपूर्ण है। दरअसल पिछले कई दिनों से पालतू कुत्तों की जो घटनाएं घटित हो रही है उस कारण से अब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब आपको आपके पालतू कुत्ते पालने महंगे पड़ेंगे क्योंकि अब इनका रजिस्ट्रेशन आपको करवाना होगा। बता दें, कि नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा इस संदर्भ में आम सूचना भी प्रकाशित की गई है। जिसमें प्रति श्वान पंजीयन राशि 1000 रुपए प्रति वर्ष उसके बाद नवीनीकरण 500 रुपए प्रति वर्ष और यदि किसी का पंजीयन नहीं होगा तो उस पर 5000 रुपए का जुर्माना होगा। इसलिए जिनके घर में पालतू कुत्ते हैं उन्हें रजिस्ट्रेशन अनिवार्य हो गया।