चित्तौड़गढ़ ब्यूरो रिपोर्ट।
चितौड़गढ़ के प्रमुख कृष्ण धाम माने जाने वाले श्री सांवरिया सेठ का दानपात्र आज राजभोग, आरती के पश्चात खोला गया। पहले दिन मंदिर बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गीतेश श्रीमालवीय एवं मंदिर बोर्ड के चेयरमैन भैरू लाल गुर्जर की उपस्थिति में गिनती शुरू हुई। निर्धारित समय तक दान पत्र से चार करोड़ 22 लाख 40 हजार रुपयों की गिनती की गई। शेष राशि की गिनती करना अभी बाकी है। छोटे-बड़े नोट सिक्कों की गिनती और सोना-चांदी जेवर का वजन और कार्यालय की राशि की गिनती हरियाली अमावस्या के बाद की जाएगी। इस मौके पर मंदिर बोर्ड के प्रशासकीय अधिकारी कैलाश चंद दाधीच, रोकडिया नंदकिशोर टेलर, मंदिर बोर्ड के सदस्य श्रीलाल पाटीदार, भेरूलाल सोनी, संस्थापन अधिकारी लेहरी लाल गाडरी, गौशाला प्रभारी कालू लाल तेली, मंदिर बोर्ड के कर्मचारी भी उपस्थित थे। सांवरिया सेठ मेवाड़ के प्रमुख आराध्य देव माने जाते हैं। वहीं मध्य प्रदेश और गुजरात से भी बड़ी संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।