सवाईमाधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर में एक और भीषण गर्मी व नौतपा के चलते लोग खासे परेशान है तो वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी के कारण मौसमी बीमारियों ने अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ा दी है।भीषण गर्मी के कारण लगातार लोग विभिन्न रोगों के शिकार हो रहे हैं। झुलसा देने वाली गर्मी के बीच शादियों का सीजन और उन में शरीक होने वाले लोग उल्टी दस्त आदि बीमारियों से बहुतायत में ग्रसित हो रहे हैं। इसके अलावा डिहाईड्रेशन तथा बुखार के शिकार रोगी भी बड़ी तादाद में अस्पताल पहुंच रहे हैं। ऐसे में अस्पताल के वार्ड मौसमी बीमारियों से ग्रसित रोगियों के कारण फुल हो गए हैं। वही यह सिलसिला अभी भी बदस्तूर जारी है। खास तौर से नौतपा के दौर में रोगियों की संख्या सामान्य चिकित्सालय में लगातार बढ़ती हुई देखी जा सकती हैं। मुख्यालय का सामान्य चिकित्सालय का आउटडोर भी लगभग 1500 सौ का आंकड़ा छू रही है। चिकित्सकों ने भी इस अवसर पर लोगों को पूर्ण सावधानी बरतने की सलाह दी है।

0 टिप्पणियाँ