पं हरिमोहन शर्मा।

       📖 *आज का पंचांग, चौघड़िया व राशिफल(त्रयोदशी तिथि)*📖
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※  
दिनांक:-28-मई-2022
वार:-----------शनिवार 
तिथि :---------13त्रयोदशी13:09
पक्ष:------------कृष्णपक्ष
माह:------------ज्येष्ठ 
नक्षत्र:-----------भरणी 28:38
योग:-----------शोभन22:21
करण:--------वणिज 13:09
चन्द्रमा:----------मेष 
सुर्योदय:----------05:50
सुर्यास्त:-----------19:20
दिशा शूल----------पूर्व
निवारण उपाय:---वाह्वरंगका सेवन
ऋतु :---------------ग्रीष्म 
गुलिक काल:---05:53से 07:35
राहू काल:-------09:17से10:59
अभीजित-------11:51से12:50
विक्रम सम्वंत -----2079
शक सम्वंत ---------1944
सम्वंत सर नाम:------नल 
     🧭चोघङिया दिन🧭
शुभ:-07:33से09:16तक
चंचल:-12:40से14:22तक
लाभ:-14:22से16:02तक
अमृत:-16:02से17:42तक
      🕰️चोघङिया रात🕰️
लाभ:-19:16से20:45तक
शुभ:-22:03से23:22तक
अमृत:-23:22से00:40तक
चंचल:-00:40से01:58तक
लाभ:-04:34से05:50तक
🪴🎍आज के विशेष🎍🪴
वर्ष का 57वाँ दिन 
 *👏🏵️आज का सुविचार*🏵️👏
पानी बराबर मिलने पर भी करेला कड़वा,बेर मीठे, और इमली खट्टी होती है, इसमें पानी का कोई दोष नहीं ,, ठीक उसी भांति भगवान सबके लिए एक हैं ,,दोष केवल कर्मों का होता है।।* आध्यात्मिक गुरु करौली
*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*
*आज का राशिफल*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)*
आज दिन का पूर्वार्ध आशा से अधिक शुभ रहेगा। आज के दिन आकस्मिक घटनाएं अधिक घटित होंगी चाहे वो आर्थिक या पारिवारिक हों। नौकरी पेशा और व्यवसायी को भी मेहनत का फल मिलेगा सम्मान में वृद्धि के साथ आय के मार्ग खुलेंगे। बेरोजगारों को थोड़ा प्रयास करने पर रोजगार उपलब्ध हो सकता है। खर्च भी अचानक होने से थोड़ी असहजता रहेगी परन्तु स्थिति पूर्ण रूप से आपके नियंत्रण में ही रहेगी। भाग्योन्नति के योग बनेगे।*

*वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
आज के दिन आपको प्रत्येक कार्य में सावधानी रखने की सलाह है। जल्दबाजी में लिए गए निर्णय के कारण धन के साथ सम्मान की भी हानि हो सकती है। कार्य क्षेत्र पर अप्रिय घटनाओं के कारण दुविधा की स्थिति बनेगी। किसी पारिवारिक सदस्य के गलत आचरण से मन दुखी रहेगा मन में गलत विचार की भरमार रहने से सेहत पर बुरा असर पड़ेगा। सर अथवा अन्य शारीरिक अंग निष्क्रिय होते अनुभव होंगे। धैर्य से समय बिताएं।*

*मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)*
आज का दिन आपके लिए  मिश्रित फलदायक रहेगा। दोपहर तक अधिकांश कार्य निर्विघ्नतापूर्वक संपन्न होंगे लेकिन संध्या के आस पास जाकर बनते कार्यों में अड़चनें आने लगेंगी फिर भी आज आपका सामाजिक जीवन अन्य दिनों की अपेक्षा बेहतर रहेगा। आज किसी व्यक्ति का ना चाहते हुए भी सहयोग अथवा कोई अप्रिय कार्य करना पडेगा। परिवार में आपसी मतभेद रहने से तालमेल नहीं बैठा पाएंगे। एकदम से ख़ुशी अगले ही पल दुःख वाली स्थिति दिन भर रहेगी। धन के कारण मनोदशा में विकृत आ सकती है। सेहत पर ध्यान दें।*

*कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
आपका आज का दिन मिश्रित फलदायक रहेगा। कार्यो की सफलता अथवा असफलता काफ़ी हद तक आपके सामाजिक व्यवहार पर निर्भर रहेगी दोपहर बाद तक का समय कामना सिद्धि वाला रहेगा किसी भी कार्य के लिए ज्यादा मथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी लेकिन इसके बाद किसी महत्त्वपूर्ण अनुबंध के निरस्त होने से स्वभाव में चिड़चिड़ा पन आ सकता है। दोपहर के बाद किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से सहयोग मिलने की संभावना है। धन का आस्कमत नाश होने के प्रबल योग है इसका भी ध्यान रखें गलत जगह निवेश हो सकता है। स्वास्थ्य में थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव रह सकता है।*

*सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
आज के दिन धन की कमी रहने पर भी खुश रहने का सफल प्रयास करेंगे। परिजनों से भावनात्मक सम्बन्ध रहने से मन को शान्ति मिलेगी। परन्तु आज प्रेम प्रसंगों से दूरी बनाना ही बेहतर रहेगा अन्यथा धन और पारिवारिक मान हानि हो सकती है। किसी मांगलिक आयोजन में जाने के कारण अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा फिर भी आनंददायक वातावरण मिलने से खर्च व्यर्थ नहीं लगेगा। स्त्री पक्ष से विशेष निकटता रहेगी।*

*कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
आज भी दिन विपरीत फल देने वाला रहेगा। स्वयं अथवा किसी पारिवारिक सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी दवाओं पर खर्च बढ़ेगा। कार्य क्षेत्र पर भी परिश्रम के अनुसार लाभ मिलेगा नए कार्य के आरम्भ के विचार को टालना पड सकता है। सरकारी कार्यो में भी धन खर्च होने से आर्थिक कारणों से चिंता रहेगी परन्तु मध्यान के आस-पास थोड़े धन की आमद होने से दैनिक कार्य चलते रहेंगे। परिवार में तालमेल बना रहेगा।*

*तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
आज दिन का प्रारंभिक भाग सुख-शांति से बितायेंगे। मन खुश रहने से आसपास का वातावरण भी हास्यमय बनाएंगे। मित्र प्रियजनों के साथ भविष्य की योजनाओं पर खुल कर विचार करेंगे। परन्तु दोपहर के समय स्थिति एक दम उलट हो जायेगी। किसी मनोकामना के अपूर्ण रहने से ठेस पहुंचेगी इससे उबरने में भी थोड़ा समय लगेगा। आज स्वभाव में ज्यादा खुलापन भी ना रखें मन का भेद अन्य को देने से हानि भी हो सकती है। परिजनों से लाभ होने की संभावना है।*

*वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
आज आप उदासीनता युक्त जीवन जीयेंगे। पेट सम्बंधित शिकायत रहने एवं अन्य शारीरिक कष्ट के कारण शरीर शिथिल रहेगा। मन के अनुसार कार्य नहीं होंगे। कार्यो में विलम्ब के कारण परेशानियां होंगी। सरकारी कार्यो में भी अल्प सफलता मिलेगी। आस पास का वातावरण भी विरोधाभासी रहने से मन में वैराग्य उत्पन्न होगा। आध्यत्म के प्रति अधिक रुचि दिखाएँगे। परिजनों से किसी पुरानी बात को लेकर शिकायत रहेगी। धन प्राप्ति के लिए संघर्ष करना पड़ेगा।*

*धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)*
आज आपकी महात्त्वकांक्षाओ की पूर्ती में अड़चने आने से हताश हो सकते है। फिर भी भले-बुरे का विवेक रहने से मानसिक रूप से परेशान नहीं होंगे। कार्य क्षेत्र पर अधिकारी एवं सहकर्मी सहयोग करेंगे निश्चित समय से पहले कार्य पूर्ण कर घरेलु कार्यो में व्यस्त रहेंगे। धार्मिक गतिविधियों में भी सक्रियता दिखाएँगे। आज आप किसी भी प्रकार के अनैतिक कार्यो से खुद को दूर रखने का हर संभव प्रयास करेंगे जिससे सम्मान के पात्र बनेंगे।*

*मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)*
आज दिन का पूर्वार्ध नयी उलझने लाएगा। हठी प्रवृति रहने से व्यापार में हानि एवं प्रियजनों से दूरी बढ़ सकती है। महत्त्वपूर्ण कार्य को अनुभवियों के परामर्श के बाद ही करें अन्यथा थोड़े समय के लिए टाल दें। नौकरों के व्यवहार से भी परेशानी हो सकती है। दोपहर के बाद स्थिति धीरे-धीरे नियंत्रण में आने लगेगी। आपके लिए निर्णय सफल होने से प्रातः जो आपसे विपरीत व्यवहार कर रहे थे वो भी स्वार्थ सिद्धि करने लगेंगे। आकस्मिक धन लाभ होने से राहत मिलेगी।*

*कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
आज भी परिस्थितियां आपके अनुकूल रहने से लाभ के कई अवसर मिलेंगे परन्तु अज्ञान की स्थिति अथवा गलत सलाह के कारण लाभ होना संदिग्ध ही रहेगा। बहुप्रतीक्षित अतिमहत्त्वपूर्ण कार्य पूरा होगा। धन लाभ रुक-रुक कर होता रहेगा। घर में सुख के साधनों की वृद्धि होगी इसपर अधिक खर्च भी रहेगा। नए सम्बन्ध बनने से अतिरिक्त आय के मार्ग भी खुलेंगे। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति से आज पीछे नहीं हटेंगे।*

*मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
आज भी दिन का अधिकांश समय शांति से व्यतीत होगा। थोड़ी आर्थिक परेशानियां रह सकती है परंतु मानसिक रूप से दृढ़ रहेंगे। जिस भी कार्य को करने की ठानेंगे उसे हानि-लाभ की परवाह किये बिना पूर्ण करके छोड़ेंगे धनलाभ आज अलप ही रहेगा फिर भी संतोष कर लेंगे। कार्य क्षेत्र पर अन्य व्यक्ति की दखलंदाजी से थोड़ी परेशानी एवं बहस हो सकती है। सामूहिक आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर भी मिलेगा। बाहर की अपेक्षा घर में समय बिताना अधिक पसंद करेंगे।