जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान मे फिर से कोरोना ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 113 नए मामले सामने आए हैं और बीते 24 घंटों में 1 मरीज की मौत भी दर्ज की गई है। राजस्थान में सर्वाधिक मामले राजधानी जयपुर से दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अजमेर से 4, अलवर से 9, बारां से 8, चित्तौड़गढ़ से 2, चूरू से 7, दौसा से 3, धौलपुर से 5, जयपुर से 62, जालोर से 1, झालावाड़ से 4, जोधपुर से 3, कोटा से 2, नागौर से 1, सीकर से 1 और उदयपुर से संक्रमण के 1 नया मामला देखने को मिला है। जबकि दौसा जिले में 1 मरीज की मौत दर्ज की गई है। कुल आंकड़ों की बात करें तो अब तक प्रदेश में कुल 1285523 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 9556 मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है। इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 577 पहुंच गई है।

0 टिप्पणियाँ