जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में राजस्थान एसओजी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसओजी की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे परीक्षा केंद्र वीक्षक मोहन को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। अब तक प्रकरण में एसओजी 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं पेपर लीक करने वाला मुख्य आरोपी मोहन उर्फ छोटू राम उर्फ जितेंद्र भी अब एसओजी की गिरफ्त में आ चुका है। एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि प्रकरण में फरार चल रहे मुख्य आरोपी मोहन को गिरफ्तार करने के लिए एसओजी की टीम पिछले कई दिनों से 3 राज्यों में दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही थी। टेक्निकल इनपुट और ट्रेडिशनल पुलिसिंग के जरिए पुलिस ने मोहन की लोकेशन को दिल्ली में ट्रेस किया और शुक्रवार शाम दबिश देकर मोहन को दबोच लिया। फिलहाल मोहन को दस्तयाब करने के बाद एसओजी की टीम मोहन को अपने साथ लेकर दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना हुई है। जयपुर पहुंचने के बाद एसओजी मुख्यालय में आरोपी से प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जाएगी।