उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजधानी जयपुर मे रविवार को श्रीकुलम आश्रम व श्रीविद्या फारेस्ट स्कूल के सयुंक्त तत्वाधान में सात दिवसीय  शिविर "हिन्दू संस्कारम कोर्स" का समापन आश्रम परिसर में किया गया । जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी समानन्दगीरी महाराज  थे। जिन्होंने व्यक्तित्व विकास में मन, बुद्धि, चित्त व अहंकार की भूमिका से अवगत कराया । कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि (प्रो.)  कर्नल एस. एस. सारंगदेवोत ने वर्तमान समय  में संस्कारों की महत्ता पर प्रकाश डाला । 
श्रीकुलम आश्रम के पीठाधीश गुरु मैया भुवेनेश्वरीपुरी ने सात दिवसीय शिविर की विस्तृत जानकारी दी तथा बताया कि इस शिविर में 5 से 14 वर्ष के 130 बालक व बालिकाओं को धर्म व  संस्कृति से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया । कार्यक्रम में गिर्वा प्रधान सज्जन कटारा व पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह चुण्डावत ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में जिला प्रमुख ममता कुंवर पंवार व बड़गांव प्रधान प्रतिभा नागदा ने संबोधित करते हुए कहा कि परिवर्तन के इस युग मे समाज में ऐसे कायक्रमों के आयोजन की बहुत ही आवश्यकता है। कार्यक्रम में महेंद्र सिंह आगरिया, लालूराम वीर सिंह व गांव के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।