करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान के अंतर्गत संचालित 100 दिवसीय कार्य  योजना की श्रृंखला में राज्य स्तर पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें जिसमें करौली जिले का प्रतिनिधित्व राजकीय माध्यमिक विद्यालय अस्थल के विद्यार्थी संजीव कुमार बैरवा द्वारा किया गया।प्रतियोगिता प्रस्तुतीकरण के सभी प्रतिभागियों को मिशन निदेशक एनएचएम डॉ जितेंद्र कुमार सोनी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश चंद मीणा ने बताया कि तंबाकू दुष्प्रभावों की जागरूकता और तंबाकू सेवन न करने के लिए प्रेरित करने हेतु 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आमजन तक तंबाकू दुष्प्रभावों को पहुंचाया जा सके। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता प्रस्तुतीकरण में जिले से डीपीओ मुकेश कुमार गुप्ता और काउंसलर जयसिंह ने विद्यार्थी सहित भाग लिया जिसमें जिले के प्रतिनिधि के तौर पर संजीव ने अपनी प्रस्तुति दी।