जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
कॉन्स्टेबल पेपर लीक प्रकरण में दिवाकर पब्लिक स्कूल की मान्यता रद्द करने के बाद सरकार स्कूल पेपर लीक से जुड़े दस्तावेज खंगालने में जुटी है। शिक्षा विभाग और पुलिस के अधिकारी जयपुर के झोटवाड़ा पहुंचे। जहां एसओजी द्वारा सीज स्कूल के ताले तोड़ दस्तावेज की जांच की। इस दौरान स्कूल की कई अनियमितताएं भी सामने आई है। जिनको लेकर शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है। जयपुर के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुमेर खटाणा ने बताया कि स्कूल में आरटीई एडमिशन के साथ ही फीस से संबंधित कई गड़बड़ियां सामने आई है। इनको लेकर शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही स्कूल में छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की नियुक्ति भी सवालों के घेरे में है। ऐसे में शिक्षा विभाग इन सभी मामलों की जांच कर रहा है। ताकि पेपर लीक प्रकरण के साथ ही छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोका जा सके। दरअसल 14 मई को 4588 पदों के लिए कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन था। जयपुर के झोटवाड़ा के दिवाकर पब्लिक स्कूल में समय से पहले ही पेपर को खोल दिया गया था। इसके बाद स्कूल से ही पेपर आउट हो गया। जिसके कुछ समय मे ही सोशल मीडिया पर पेपर वायरल हो गया। छात्रों ने जब इस पूरे मामले पर विरोध किया और सोशल मीडिया के वायरल पेपर की जांच हुई। तो पुलिस प्रशासन ने 14 मई के पेपर को रद्द कर दिया।

0 टिप्पणियाँ