सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के पुलिस लाईन स्थित सभागार में शनिवार को बाल संरक्षण को लेकर पुलिस अधिकारियों की आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई । जिसमें जिले के पुलिस अधिकारी शामिल हुए। प्रयत्न संस्था के तत्वाधान में यातायात पुलिस उपाधीक्षक दीपक गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में पुलिस अधिकारियों को बाल संरक्षण से संबंधित कानूनों की जानकारी दी गई । कार्यशाला के दौरान प्रयत्न संस्था के सहायक परियोजना अधिकारी सन्तोष गौतम ने बाल संरक्षण के लिये किये जा रहे प्रयासो से अवगत करवाया । 
इस दौरान प्रशिक्षक राकेश तिवारी ने किशोर न्याय अधिनियम, पोक्सो एक्ट, बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम सहित बाल संरक्षण से संबंधीत कानूनों की पुलिस अधिकारियों को बारीकी से जानकारी दी। कार्यशाला में किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य अब्दुल जब्बार , बाल कल्याण समिति सदस्य युवराज चौधरी , त्रिनेत्र बालगृह के हरीश उपाध्याय  सहित जिले के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।