सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
राजस्थान सरकार के बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन एंव समन्वय समिति के उपाध्यक्ष डॉक्टर चंद्रभान गुरूवार को सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर बीस सूत्री कार्यक्रमो की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डॉक्टर चन्द्रभान ने बिंदु वार बीस सूत्री कार्यक्रमो की समीक्षा करते हुवे कम प्रगति वाले बिंदुओं से संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और कार्य मे प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रमों की प्रगति में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। बैठक के दोरान जिला कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।