सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्वेता गुप्ता ने गुरूवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला कारागृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने निरीक्षण के दौरान जिला कारागृह में साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, बंदियों को दी जाने वाली विधिक सहायता,पीने के पानी की सुविधा, रसोई-घर एवं बैरको की साफ-सफाई का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कारापाल को कारागृह के रसोई घर, शौचालय व अन्य परिसर की साफ-सफाई के निर्देश दिए । साथ ही बीमार बंदियों को समुचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव में बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, बंदियों के कानूनी अधिकार आदि के बारे में भी जानकारी दी ।

0 टिप्पणियाँ