झालावाड़-हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड जिले के झालरापाटन भाजपा शहर व ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को क्षेत्र में व्याप्त कई समस्याओं को लेकर झालरापाटन शहर में जनआक्रोश रैली का आयोजन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख मार्गो पर नारेबाजी कर एक रैली भी निकाली तो वहीं बाद में तहसील कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा। सारे मामले मे भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन ताऊ ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार झालावाड़ जिले के साथ लगातार सौतेला व्यवहार कर रही है।झालरापाटन क्षेत्र में लगातार पिछले कई दिनों से लगातार अनियमित बिजली आपूर्ति की जा रही है। कई कई घंटों तक ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल होने से महिलाएं बच्चे और बुजुर्ग परेशान होते हैं तो साथ ही इलाके के शहरी क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी पेयजल व्यवस्था चरमराई हुई है तो साथ ही क्षेत्र की सरस डेयरी भी सरकार की उपेक्षा के चलते बंद होने की कगार पर है। साथ ही क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी के द्वारा बनाई जा रही सड़कों में भी घटिया सामग्री का प्रयोग हो रहा है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इन सब मुद्दों को लेकर अब सड़क पर उतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही सरकार ने इन मुद्दों की ओर ध्यान नहीं दिया तो भाजपा कार्यकर्ताओं को उग्र आंदोलन पर मजबूर होना पड़ेगा।

0 टिप्पणियाँ