झालावाड़-हरिमोहन चोडॉवत।
राजस्थान प्रदेश मे लगातार नेताओ और जनप्रतिनिधियों की दबंगई के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक ताजा मामला झालावाड़ जिले के खानपुर इलाके में सामने आया जब खानपुर कस्बे में निकल रही तिरंगा यात्रा में डीजे बजाने को लेकर पुलिस थाना प्रभारी और खानपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पीसीसी सदस्य सुरेश गुर्जर के बीच जमकर कहासुनी हो गई। इस कहासुनी के बाद कांग्रेस नेता सुरेश गुर्जर ने अपना आपा खोते हुए थाना प्रभारी से जमकर गाली-गलौज की तो वहीं उनका मोबाइल भी छीन लिया। सारे मामले में थाना प्रभारी ने कांग्रेस नेता सुरेश गुर्जर के खिलाफ खानपुर पुलिस थाने में राजकार्य में बाधा गाली गलौज सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
 झालावाड एसपी मोनिका सेन ने बताया कि कल खानपुर कस्बे में एक तिरंगा यात्रा निकालने का कार्यक्रम था। जिसके लिए आयोजकों ने स्वीकृति ली थी। लेकिन इस स्वीकृति में मोबाइल डीजे को लेकर किसी भी तरह की कोई परमिशन जारी नहीं की गई थी। क्योंकि फिलहाल सरकार ने किसी भी जुलूस में डीजे के उपयोग पर पाबंदी लगा रखी है। लेकिन उसके बावजूद आयोजक तिरंगा यात्रा में मोबाइल डीजे बजा रहे थे। इस पर जब खानपुर थाना प्रभारी कमल सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को डीजे बजाने से रोका तो उन्होंने कांग्रेस नेता सुरेश गुर्जर को मौके पर बुला लिया। बाद में मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता और पीसीसी सदस्य सुरेश गुर्जर ने मौके पर आने के बाद थाना प्रभारी कमल सिंह से जमकर गाली-गलौज की तो वही धक्का-मुक्की कर उनका मोबाइल भी छीन लिया। इस सारे घटनाक्रम के दौरान एसएचओ के साथ मौजूद पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे तो वहीं कांग्रेस नेता सुरेश गुर्जर लगातार थाना प्रभारी को अभद्र भाषा का प्रयोग कर गालियां देता रहा। घटनाक्रम सामने आने के बाद आला अधिकारियों के निर्देश पर खानपुर थाना प्रभारी ने कांग्रेस नेता सुरेश गुर्जर के खिलाफ खानपुर थाने में राजकार्य में बाधा डालने सहित अभद्रता करने और कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सारे मामले की जांच फिलहाल खानपुर डीएसपी राजीव परिहार कर रहे हैं। लेकिन अब देखना ये है कि पुलिस प्रशासन सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं के खिलाफ कितनी दबंगई से कानूनी कार्यवाही अमल में लाता है।