पाली-मनोज शर्मा।
पाली कोतवाली थाना क्षेत्र के नया बस स्टैंड के निकट एक होटल में जोधपुर के युवक का शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। जिसका पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया है।
बस स्टैंड चौकीप्रभारी चम्पालाल कुमावत ने बताया कि जोधपुर के कुड़ी थाना क्षेत्र के त्रिवेणी नगर विवेक विहार निवासी 34 वर्षीय महिपालसिंह पुत्र रमेशसिंह राजपूत 21 मई को घर से बिना बताए निकल गया था। जिसकी गुमशुदगी जोधपुर के कुड़ी थाने में दर्ज हैं। युवक के पाली आने की सूचना पर कुड़ी थाना पुलिस भी परिजनों के साथ पाली उसकी तलाश में पहुंची। इधर नया बस स्टैंड के निकट मिनाक्षी होटल के एक कमरे में युवक का शव फंदे पर लटका मिला। जिसकी पहचान जोधपुर के 34 वर्षीय महिपालसिंह राजपूत के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक का शव बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों की मौजूदगी में पीएम के बाद शव उन्हें सौंप दिया।

0 टिप्पणियाँ