उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
उदयपुर जिले में तालाब पर नहाने गए दो मासूम की तालाब में डूबने मौत दर्दनाक मौत हो गई। घटना उदयपुर के सेमारी थाना क्षेत्र के उपली सदकड़ी गांव की बताई जा रही है। जहां दो मासूम बच्चे नहाने के लिए तालाब के पास गए थे। लेकिन गहराई में जाने के कारण डूबने से उनकी मौत हो गई।पुलिस के अनुसार दो बच्चे जिनमें एक बच्ची भी शामिल है। ये नहाने के लिए पास के ही तालाब पर पहुंचे थे। इस दौरान मृतक की मां भी तालाब के पास ही थी। जब दोनों तालाब में नहा रहे थे तब मां ने देखा कि दोनों नहा के घर वापस आ जाएंगे। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब दोनों घर नहीं आए तो मां फिर से तालाब के पास पहुंची। लेकिन इस दौरान काफी ढूंढने के बाद भी दोनों दिखाई नहीं दिए। ऐसे में पूरी घटना की सूचना परिवारजनों और ग्रामीणों को दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने और पुलिस के लोगों ने दोनों को तालाब में ढूंढा तब दोनों के शव पानी में तैरते हुए मिले। दोनों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराया और शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।