जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान केरल के तिरुवनंतपुरम में आयोजित राष्ट्रीय महिला विधायक सम्मेलन 2022 मे कांग्रेस और भाजपा की महिला विधायक और मंत्रियों ने राजस्थानी संगीत पर जमकर ठुमके लगाए। कार्यक्रम में राजस्थान की महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, भाजपा विधायक अनिता भदेल, दीप्ति माहेश्वरी और विधायक मनीषा पवार ने एक साथ मिलकर घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी।तिरुवनंतपुरम में आयोजित नेशनल वुमेन लेजिस्लेटर कांफ्रेंस में पहुंची बामनवास विधायक इंदिरा मीना कार्यक्रम में अलग ही अंदाज में नजर आई। महिला विधायक की पोशाक आकर्षण का केंद्र रही। 
दरअसल विधायक इंदिरा मीणा यहां आदिवासी राजस्थानी थीम की पोशाक में पहुंची। जिसके चलते वह तमाम महिला विधायकों में एकदम अलग नजर आई। दो दिवसीय इस सम्मेलन में राजस्थान से अन्य महिला विधायक भी शामिल हुई जिनमें साफिया जुबेर गायत्री त्रिवेदी, गंगा देवी ,कल्पना सिंह और प्रीति शक्तावत के नाम भी शामिल है। वहीं भाजपा विधायक अनिता भदेल और दीप्ति माहेश्वरी ने केरल के राज्यपाल आरिफ हुसैन से शिष्टाचार भेंट भी की।