जैसलमेर-मनीष व्यास।
जैसलमेर जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने बताया कि जिले में पशुओं के चारे की उपलब्धता सुनिश्चत करने के लिए चार सदस्यीय टीम पंजाब के मुक्तसर भेजी गई थी, जिसने चारे का क्रय कर लिया है और मंगलवार शाम तक जिले में खोले गए चारे डिपो को चारा उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिले में अभाव की स्थिति में लघु एवं सीमान्त काश्तकारों के पशुधन के संरक्षण के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार पुख्ता प्रबन्ध किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 781 पशु शिविर खोले जा चुके है, इसमें से बहुतायत मात्रा में पशु शिविर चालू भी हो गए है। उन्होंने बताया कि इन पशु शिविरों के माध्यम से 1 लाख 18 हजार 804 पशुओं का संरक्षण किया जाएगा एवं उनके लिए चारे पानी की व्यवस्था निःशुल्क की जाएगी। उन्होंने बताया कि तहसील भणियाणा में 140, फतेहगढ़ में 197, जैसलमेर में 174, पोकरण में 89, सम में 181 पशु शिविर स्वीकृत किए जा चुके है। उन्होंने बताया कि इन पशु शिविरों में तहसील भणियाणा में 21 हजार 398, फतेहगढ़ में 29 हजार 490, जैसलमेर में 26 हजार 200, पोकरण में 14 हजार 271 तथा सम में 27 हजार 445 पशुधन का संरक्षण होगा।
चारा डिपो पर उपलब्ध रहेगी चारे की व्यवस्था।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जिले में 9 जगह सम, पदमपुरा, बिलिया, दांतल, मांडवा, म्याजलार, रामगढ़, खेतोलाई, भैंसड़ा में चारा डिपो खोले गए हैं। उन्होंने बताया कि इन चारा डिपो के लिए चारा क्रय करने के लिये चारा क्रय समिति द्वारा पंजाब के मुक्तसर जिले के मलोट क्षेत्र से गेहूं की भूसी (तूडी) के तीन ट्रक बंडल के रूप में (चारा लगभग 64-70 टन) क्रय कर लिया गया है। यह चारा मंगलवार को चारा डिपो पर उपलब्ध हो जायेगा। इस प्रकार से बंडल के रूप में प्रत्येक स्वीकृत चारा डिपो पर चारा उपलब्ध कराया जायेगा। यह चारा बंडल के रूप में (गेहूं की भूूसी) होने पर तेज आंधी से उड़ नहीं पायेगा।
पशुपालकों को मिलेगी राहत।
उन्होंने बताया कि बंडल के रूप में चारे लाने से परिवहन में भी सुगमता रही है एवं इसका संग्रहण भी आसानी हो सकेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक चारा डिपो पर लगभग 7 से 8 टन चारा उपलब्ध कराया जाएगा। इस चारे के उपलब्ध होने से ऐसे लघु और सीमान्त किसान जो पशुओं को पशु शिविर तक ले जाने में असुविधा महसुस करते है, उनके लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने बताया कि मांग और अधिक होने पर चारे की उपलब्धता भी बढ़ाई जाएगी।
एसडीम के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम गई थी पंजाब।
जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने बताया कि जिले में खोले गए 9 चारा डिपो और पशु शिविरों के लिए चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चार सदस्यीय टीम को रिवॉल्विंग फंड के रूप में 10 लाख रूपये की अग्रिम राशि देकर पंजाब के मुक्तसर भेजी गयी थी। इस टीम में ओमप्रकाश, उपखंड अधिकारी भण्यिाणा, डॉ. असलम अली कलाल, संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, संजय कुमार, कृषि अधिकारी, जैसलमेर और गोपीकिशन बोहरा, परियोजना अधिकारी शामिल थे।

0 टिप्पणियाँ