उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने उदयपुर मे एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए विपक्ष और भाजपा को चुनौती देते हुए पूछा कि वे ये बताएं कि भगवान शंकर की आराधना करते समय श्री राम कौन सा मंत्र पढ़ते थे। बीडी कल्ला ने कहा कि वर्तमान में जो धर्म के ठेकेदार हैं और गणेश जी को दूध पिला कर वोट मांगते हैं लेकिन आज जो धर्म को नहीं जानते हैं वह धर्म के ठेकेदार बन गए हैं। इस दौरान मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान राम भगवान शंकर की आराधना करते हुए कौन सा मंत्र पढ़ते थे, लेकिन इस विषय को नहीं जाने वाले धर्म के बहुत बड़े सिपहसालार अपने आप मानते हैं। मंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों को मैं चैलेंज करता हूं। कोई भी व्यक्ति बता दे कि भगवान राम शंकर आराधना करते समय कौन सा मंत्र जपते थे। ऐसे में मुझे कुछ लोगों ने इसके उत्तर के बारे में पूछा तो मैंने उनसे पहले कहा कि मेरे शिष्य बनो तब बताऊंगा। बीडी कल्ला ने कहा कि जो धर्म के ठेकेदार बने हुए हैं, वह उसकी परिभाषा नहीं जानते हैं। ऐसे में धर्म क्या है, भगवान की आरती कैसे करते हैं, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने यह भी प्रश्न उठाया कि श्री राम भगवान शंकर की आराधना करते समय कौन सा मंत्र जपते थे। उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा के लोगों को इसके बारे में पता नहीं है। मंत्री ने कहा कि मैंने यह ओपन बहस छेड़ी है और बहस करें।