उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
उदयपुर के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र मे सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार उदयपुर के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में एक सवारी गाड़ी के अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक पुरुष और महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल हुए 8 लोगों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार ये सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। परिवार में 30 मई को होने वाली शादी समारोह के लिए खरीदारी के लिए निकला था। लेकिन इस दौरान गाड़ी का टायर अचानक निकल जाने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई। गाड़ी तीन बार पलटी खाई। गाड़ी में दुल्हन भी गंभीर रूप से घायल हुई है। जिसकी 30 मई को शादी होने वाली थी। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतकों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।