सिरोही ब्यूरो रिपोर्ट।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने माउंट आबू स्थित अनादरा पॉइंट पर कुछ समय बिताया। राज्यपाल अनादरा पॉइंट पहुंचे। राज्यपाल ने बादलों की लुका- छिपी के बीच चांदी से चमकते अस्ताचलगामी सूर्य की प्राकृतिक सुंदरता को निहारा। राज्यपाल मिश्र के साथ उनके परिजनों ने भी अनादरा पॉइंट का भ्रमण किया।

0 टिप्पणियाँ