सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर नेशनल पार्क से वन्यजीव प्रेमियों के लिए बुरी खबर सामने आई है।रणथंभौर की खण्डार रेंज स्थित जोन नम्बर दस के गोठबिहारी इलाके में बाघिन टी-69 के शावक का शव पड़ा मिला है। बाघिन के शावक की मौत की सूचना पर वन अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। वनाधिकारियों के अनुसार बाघिन की उम्र लगभग 15 -16 माह है। वन विभाग की टीम ने शावक के शव को कब्जे में कर गिलाई सागर वन चौकी पहुंचाया।
जहाँ वनाधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शावक का शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार कर दिया गया। जानकारी के अनुसार रणथम्भौर बाघ परियोजना की खण्डार रेंज में विचरण करने वाली बाघिन टी-69 दो नए शावकों के साथ आम चौकी कटी घाटी वन क्षेत्र में 30 अप्रेल 2021 को वन विभाग के कैमरों में कैद हुई थी। उस वक्त शावकों की उम्र लगभग तीन माह थी। बाघिन के दो शावकों के साथ दिखाई देने से वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई थी। बाघिन व शावकों की सुरक्षा के लिए वनाधिकारियों ने मॉनिटरिंग बढ़ा दी थी। लेकिन अब बाघिन के एक शावक का शव मिलने से वन्यजीव प्रेमियों में मायुसी छा गई है। वहीं बाघिन के शावक की मौत से वनाधिकारी चिंतित हैं। वनाधिकारियों के अनुसार बाघिन के शावक की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग पायेगा।

0 टिप्पणियाँ