कोटा ब्यूरो रिपोर्ट।
कोटा जिले के सिमलिया थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक एक निजी ट्रेवल्स की बस अहमदाबाद से कानपुर जा रही थी। बस में करीब 45 सवारियां बैठी थीं। 3 बजे कोटा-बारां हाइवे 27 पर सिमलिया के पास बस ड्राइवर ने गुटखा थूकने की कोशिश की। उसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया। जिससे बस ने सड़क पर खड़े बजरी के ट्रेलर को टक्कर मार दी। हादसे में एमपी के एक और यूपी निवासी 2 यात्रियों की मौत हो गई। एक यात्री की शिनाख्त नहीं हुई है। 5 अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। मौके पर पुलिस ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया। सुबह ग्रामीण एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे। मृतकों में दो इसी बस के ड्राइवर है। जो बस में सो रहे थे। इन्हें शिफ्ट में बस चलानी थी। दोनों की नींद में ही मौत हो गई। डीएसपी नेत्रपाल ने बताया कि तड़के 3 बजे बेलेंस बिगड़ने से बस ड्राइवर ने आगे चल रहे ट्रेलर के टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि 5 घायल हुए।

0 टिप्पणियाँ