झालावाड़ हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड़ के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में बुधवार को 15 दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 432 प्रशिक्षु जवानों को पुलिस सेवाओं को निष्ठा से निभाने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस संजीब नार्जरी मुख्य अतिथि रहे, तो वहीं एसपी मोनिका सेन, जिला कलेक्टर भारती दीक्षित तथा कमांडेंट पुलिस ट्रेनिंग स्कूल गोपीचंद मीणा कई गणमान्य जन भी भी मौजूद रहे। 
एडीजी पुलिस संजीब नार्जरी झालावाड़ जिले के दौरे पर है। जिन्होंने आज पुलिस ट्रेनिंग स्कूल झालावाड़ में आयोजित दीक्षांत समारोह में शिरकत की और पुलिस जवानों का उत्साह वर्धन किया।
इस दौरान प्रशिक्षु पुलिस जवानों ने परेड बैंड वादन तथा हथियारों को जोड़ने तथा संचालन का डेमो प्रदर्शन भी किया। दीक्षांत परेड समारोह के दौरान प्रशिक्षु पुलिस जवानों ने विभिन्न हैरतअंगेज और साहसिक करतबों की भी प्रस्तुतियां दी। दीक्षांत परेड समारोह के अंत में विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर एडीजी संजीब नार्जरी द्वारा सम्मानित भी किया गया। एडीजी संजीब नार्जरी ने अपने संबोधन में प्रशिक्षित जवानों को जाति, धर्म व प्रलोभनों से दूर रह कर निष्ठा व ईमानदारी के साथ देश हित में पुलिस सेवाओं को निभाने का संकल्प दिलाया।432 प्रशिक्षु जवानों को एडीजी ने दिलाई पुलिस सेवाओं मे निष्ठा से निभाने की शपथ।

झालावाड़ हरिमोहन चोडॉवत।

झालावाड़ के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में बुधवार को 15 दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 432 प्रशिक्षु जवानों को पुलिस सेवाओं को निष्ठा से निभाने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस संजीब नार्जरी मुख्य अतिथि रहे, तो वहीं एसपी मोनिका सेन, जिला कलेक्टर भारती दीक्षित तथा कमांडेंट पुलिस ट्रेनिंग स्कूल गोपीचंद मीणा कई गणमान्य जन भी भी मौजूद रहे। 
एडीजी पुलिस संजीब नार्जरी झालावाड़ जिले के दौरे पर है। जिन्होंने आज पुलिस ट्रेनिंग स्कूल झालावाड़ में आयोजित दीक्षांत समारोह में शिरकत की और पुलिस जवानों का उत्साह वर्धन किया। इस दौरान प्रशिक्षु पुलिस जवानों ने परेड बैंड वादन तथा हथियारों को जोड़ने तथा संचालन का डेमो प्रदर्शन भी किया। दीक्षांत परेड समारोह के दौरान प्रशिक्षु पुलिस जवानों ने विभिन्न हैरतअंगेज और साहसिक करतबों की भी प्रस्तुतियां दी। दीक्षांत परेड समारोह के अंत में विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर एडीजी संजीब नार्जरी द्वारा सम्मानित भी किया गया। एडीजी संजीब नार्जरी ने अपने संबोधन में प्रशिक्षित जवानों को जाति, धर्म व प्रलोभनों से दूर रह कर निष्ठा व ईमानदारी के साथ देश हित में पुलिस सेवाओं को निभाने का संकल्प दिलाया।