पाली-मनोज शर्मा।
राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में लाखोटिया उद्यान रंगमंच पर राजस्थानी गीत एवं नृत्य के रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम की शुरूआत गणपति वंदना से हुई। गोगुन्दा की धरमीबाई कामड तेरहताली पार्टी ने रामसापीर पर तेरहताल से कर दर्शकों की तालिया बटौरी। कार्यक्रम में लोढा बाल निकेतन की छात्राओं ने गीत नृत्य प्रस्तुत किया। निवाई के कृष्ण शर्मा दल ने कच्छी घोडी नृत्य प्रस्तुत किया। मांड गायिका मैनाराव की प्रस्तुति को दर्शकों ने सराहा। प्रष्कर प्रदीप दल बाडमेर द्वारा आर्कषक भवाई नृत्य पेश किया गया। इण्डियल आईडल नौशाद कावा ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मनमोहा दर्शको ने कार्यक्रम का आनन्द से लुफ्त उठाया। भूपेन्द्र राणा एवं उनकी पार्टी द्वारा नौशाद अली कावा एवं अन्य कलाकारों के साथ रंगारंग प्रस्तुति ने सभी का मन मोहा।
 जितेन्द्र अडवानी द्वारा हास्य इस व नृत्य की प्रस्तुति दी गई। रोहट का होली गेर के बाद आतिशबाजी की गई।
इस मौके पर जिला कलक्टर नमित मेहता, यूआईटी सचिव वीरेन्द्रसिंह चौधरी, सहायक निदेशक पर्यटक सरिता फिरोदा, जनप्रतिनिधि मोटूभाई, अरूण दवे, नगर परिषद सचिव विनयपाल, एक्सईएन के पी व्यास सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।