जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
हथियारबंद नकाबपोश लुटेरों ने मंगलवार रात को कलेक्शन एजेंट से मारपीट कर करीब डेढ़ लाख रुपए लूटे फिर कानोता के पास ही सुमेल गांव के सरपंच, पूर्व सरपंच का अपहरण कर लिया। सरपंच को घटनास्थल से करीब 45 किलोमीटर दूर दौसा जिले में सड़क किनारे पटक दिया, जबकि पूर्व सरपंच को साथ ले गए। बदमाशों ने किडनैप पूर्व सरपंच के परिजनों को फोन कर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए 5 लाख रुपए फिरौती मांगी है।पुलिस ने बताया कि देर रात यह पेमेंट ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के लिए धमकाया। लूट, अपहरण और फिरौती की सूचना मिलने पर उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। बुधवार को परिजनों के साथ कानोता थाने पहुंचे पूर्व विधायक अशोक परनामी ने एसीपी बस्सी मेघचंद मीणा से मुलाकात की। परनामी ने जल्द ही बदमाशों को पकड़कर किडनैप पूर्व सरपंच की रिहाई की मांग की।