झालावाड़ से हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड़ जिले के भवानीमंडी से सटे सीमावर्ती भैसोदामंडी में गत 12 दिसंबर को संत रामपाल के अनुयायियों द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में फायरिंग कर एक व्यक्ति की हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी शैलेंद्र ओझा को मध्यप्रदेश की भानपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था। मामले की जानकारी देते हुए भानपुरा थाना पुलिस ने बताया कि गत 12 दिसंबर को सीमावर्ती भैसोदामंडी के भैरव गार्डन में संत रामपाल के अनुयायियों द्वारा शादी समारोह व सत्संग का आयोजन किया जा रहा था। जिसमें हिंदू समाज की परंपराओं के विरोध के बारे में बातें की गई। इस पर हिंदूवादी संगठन से जुड़े आरोपी शैलेंद्र ओझा अपने साथियों के साथ सत्संग बंद कराने पहुंचा। उस दौरान शैलेंद्र ओझा ने अपनी पिस्टल से फायर किया, जिससे कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर सरपंच देवीलाल मीणा की गोली लगने से मौत हो गई थी। वारदात के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, जिसे भानपुरा थाना पुलिस ने खिलचीपुर मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब एक अन्य आरोपी की तलाश में जुटी है।

0 टिप्पणियाँ