जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान प्रदेश मे बुधवार को ओमिक्रॉन के 23 नए मामले सामने आए हैं। जयपुर, सीकर, अजमेर और उदयपुर के बाद अब नए वायरस ने भीलवाड़ा, अलवर और जोधपुर को भी अपनी जद मे ले लिया है।प्रदेश के 7 शहरों तक नया वायरस फैल चुका है। अब तक प्रदेश में इस वैरिएंट से संक्रमित मिलने वालों के मामले 46 से बढ़कर 69 हो गई है। जानकारी के मुताबिक अजमेर में 10, जयपुर में 9, भीलवाड़ा में 2 और अलवर, जोधपुर में एक-एक केस मिला है। इसमें से 4 व्यक्ति विदेश से यात्रा करके लौटे हैं, जबकि 3 ऐसे रोगी हैं, जो विदेश से आए लोगों के संपर्क में थे। 2 व्यक्ति दूसरे राज्यों से यात्रा करके लौटे हैं। 2 ऐसे व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं, जो इन्हीं लोगों के संपर्क में आ गए थे। प्रदेश में ओमिक्रॉन मामला की जिलेवार स्थिति देखें तो जयपुर में 39, अजमेर में 17, सीकर में 4, उदयपुर में 4, भीलवाड़ा में 2, अलवर-जोधपुर में एक-एक और महाराष्ट्र से आया एक व्यक्ति शामिल है।