जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा रीट, सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ियों को लेकर आज बेरोजगारों ने जयपुर में आंदोलन का एलान किया है। इससे पहले ही राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। उपेन के घर के बाहर आज सुबह से ही पुलिस तैनात कर दी गई है। दरअसल, 26 सितंबर को हुई रीट परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने, एसआई भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ियों पर सख्ती करने और नकल व पेपर आउट के मामलों में दोषियों की संपत्ति जब्त करने और इसे गैर जमानती अपराध घोषित करने की मांग को लेकर आज बेरोजगारों ने महापड़ाव का आगाज किया है। प्रदेशभर के बेरोजगारों का आज दोपहर एक बजे शहीद स्मारक पर जुटने का कार्यक्रम है। लेकिन आज सुबह से ही उपेन यादव के त्रिवेणी नगर स्थित घर के बाहर सादा वर्दी में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। उपेन यादव ने अंदेशा जताया है कि बेरोजगारों के आंदोलन को कमजोर करने के लिए पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।