चित्तौड़गढ़ से गोपाल चतुर्वेदी की रिपोर्ट

चित्तौड़गढ़ के सदर थाना पुलिस ने एक एनआरआई की बहुचर्चित कार चोरी मामले में मुख्य आरोपी नरेश ठक्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उसे न्यायालय में पेश कर 6 दिन का पुलिस रिमांड भी प्राप्त किया है। वही पुलिस ने चोरी हुई कार को भी उदयपुर के एक गैरेज से बरामद कर लिया है।शहर कोतवाली में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल ने बताया कि एनआरआई रमेश चंचलानी की बहुचर्चित लग्जरी कार चोरी मामले में मुख्य अभियुक्त पत्रकार नरेश ठक्कर को गुजरात के मेहसाणा से गिरफ्तार किया गया है।उसके पश्चात उसे न्यायालय में पेश कर 6 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है, वहीं उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा चोरी की गई कार को भी मंगलवार को उदयपुर के हाई चॉइस गैराज से बरामद कर लिया है, उन्होंने बताया कि मुख्य अभियुक्त नरेश ठक्कर शातिर दिमाग वाला व्यक्ति है और बार बार अपने बयान बदल रहा है, अभी तक की पूछताछ करने पर उसने कई बार पुलिस को गुमराह करने का भी प्रयास किया है। वही कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उसने स्वयं ही कार चोरी करना कबूल किया है।उन्होंने बताया कि अभी तक की पूछताछ में आरोपी नरेश ठक्कर ने बताया कि करीब 2 माह पूर्व अपने 

एनआरआई मित्र रमेश चंचलानी से कार मांग कर उदयपुर गया था जहां पर रेती स्टैंड पर एक चाबी बनाने वाले से खुद को कार का मालिक बता कर एक अतिरिक्त चाबी बनवाई, उन्होंने बताया कि आरोपी विगत कई दिनों से कार चोरी करने की फिराक में था जिस पर अभियुक्त ने 14 अगस्त की शाम से ही लगातार एन आर आई रमेश चंचलानी की लोकेशन का पता रखा और 15 तारीख सवेरे करीब चार बजे उसके घर से कार चोरी कर ली और 19 तारीख को सवेरे अभियुक्त नरेश ठक्कर कार लेकर चित्तौड़गढ़ से सिंहपुर होकर कपासन, डबोक होता हुआ उदयपुर माछला मगरा स्थित हाई कार चॉइस डेकोरेशन गैराज पर पहुंचा जहां पर 8-10 दिन कार को गैरेज में सुरक्षित रहने के इरादे से उसने कार का कलर बदलने के लिए कहा,  उन्होंने बताया कि इसके कुछ दिनों बाद 25 तारीख को एक बार फिर से अभियुक्त हाई चॉइस डेकोरेशन पर गया और कार का एक बार फिर से  वही पहले वाले कलर को करने के लिए कहा, इसके पश्चात वह चित्तौड़गढ़ आया और गुजरात मेहसाणा चला गया।उन्होंने बताया कि आरोपी नरेश ठक्कर से इस कार चोरी की वारदात के मुख्य उद्देश्य और चोरी में लिप्त अन्य साथियों के बारे में भी आगामी दिनों में पूछताछ की जाएगी। इस पत्रकार वार्ता में पुलिस उपाधीक्षक मनीष शर्मा, शहर कोतवाल तुलसीराम प्रजापति, सदर थाना अधिकारी दर्शन सिंह भी मौजूद रहे।