ब्यूरो रिपोर्ट।

पुलिस विभाग मे पिछले साल शुरू की गई कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया का अंतिम चरण पूरा हो गया है। 5438 पदों में से 4000 कांस्टेबल को नियुक्ति दी गई है। इनमें से 400 कांस्टेबल की नियुक्ति जयपुर कमिश्नरेट में की गई है। वही 51 अभ्यर्थियों ने कांस्टेबल पद पर ज्वाइन करने से मना कर दिया है। माना ये जा रहा है कि इन अभ्यर्थियों की अन्य किसी सेवा में नियुक्ति हो गई है। पुलिस मुख्यालय की ओर से नए कांस्टेबल को विभिन्न जिलों में नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि पुलिस महकमे की ओर से पिछले साल कांस्टेबल के 5438 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। इनके लिए लगभग 13 लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थियों ने पिछले साल परीक्षा दी थी। परीक्षा परिणाम आने के बाद अब नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं। इन पदों में से जयपुर कमिश्नरेट में 534 पदों के लिए भर्ती की गई थी। इनमें से 400 कांस्टेबल को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं।