ब्यूरो रिपोर्ट।

शुक्रवार को जारी किए गए सीबीएसई 12वीं बोर्ड  परीक्षा परिणाम में लगभग 65000 छात्रों का नतीजा आने से रह गया। कारण ये रहा कि लगभग 1060 स्कूलों की ओर से छात्रों का डेटा समय पर नहीं मिला। इसके चलते 65184 छात्रों के परिणाम रुक गए। अब बोर्ड की ओर से कहा गया है कि इन छात्रों के नतीजे 5 अगस्त तक घोषित कर दिए जाएंगे। वही सीबीएसई दसवीं के नतीजे भी अगस्त के पहले सप्ताह के दौरान आने की संभावना है। आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम अब तक का सबसे ज्यादा पासिंग प्रतिशत वाला परिणाम रहा है। कुल 13 लाख से ज्यादा छात्रों में से 99. 37% छात्र पास हो गए हैं, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 11% ज्यादा है। वहीं इस बार 95% से ज्यादा अंक लेने वालों वाले छात्रों की संख्या भी ज्यादा है। बोर्ड परिणाम के अनुसार लगभग 70000 से ज्यादा छात्रों ने 95% से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। सीबीएसई बोर्ड में इस बार 99. 67% छात्राएं और 99.13% छात्र पास हुए हैं। वहीं निजी स्कूलों की अपेक्षा केंद्रीय विद्यालय और सेंट्रल तिब्बतन स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन के परिणाम शत-प्रतिशत रहे हैं।