प्रदेश में मई महीने के आखिरी दिन कोरोना के नए मरीजों की संख्या पंद्रह सौ से कम 1498 दर्ज की गई। हालांकि रविवार के मुकाबले सोमवार को जांचे भी कम हुई। सिर्फ प्रदेश भर में 20040 लोगों की जांच की गई जो कि रविवार के मुकाबले 29397 कम है। ऐसे में नए संक्रमित मरीज तो 800 की कमी के साथ 1498 दर्ज हुए लेकिन कुल जांचों के हिसाब से संक्रमण की दर 4.64 से बढ़कर 7.47 प्रतिशत दर्ज की गई।



 हालांकि रिकवरी में तेजी बनी रही और इस दिन भी संक्रमित मरीजों के मुकाबले 5 गुना से ज्यादा 8000 मरीज रिकवर हुए। प्रदेश के 20 जिले ऐसे रहे जहां 50 से कम संक्रमित पाए गए और इनमें से ज्यादा जिले ऐसे रहे जहां 20 से कम पॉजीटिव पाए गए। धौलपुर ऐसा जिला रहा जहां एक भी संक्रमित नहीं मिला लेकिन एक मरीज की मौत हो गई। मौतें रविवार की अपेक्षा दो ज्यादा हुई। कुल 68 मौतें हुई, जिनमें सर्वाधिक जयपुर में 18 मरीजों की मौत इस महामारी के चलते हो गई।

ब्यूरो रिपोर्ट!