प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। कस्बों और शहरों की बात तो दूर अब कोरोना वायरस प्रदेश के हर गांव और ढाणी तक पहुंच गया है। पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर के दौरान गांवों में संक्रमण 6% बढ़ा है। पिछली बार जहां ग्रामीण इलाकों में इसकी पहुंच 33% थी, वहीं यह अब 40% के लगभग पहुंच गया है।

 इसके चलते गांव से अब मरीजों का पलायन शहरों की ओर होने लगा है क्योंकि गांव और कस्बों में इससे लड़ने के लिए कोई खास इंतजाम उपलब्ध नहीं है। इसीलिए शहरों के अस्पतालों में मरीजों का दबाव दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में निजी और सरकारी अस्पताल बेड फुल होने के कारण कोरोना के मरीजों को भर्ती ही नहीं कर रहे।


 इसी के चलते ग्रामीण इलाकों से आए मरीजों को भारी दुविधा का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि राजधानी जयपुर में ग्रामीण इलाकों के अलावा आसपास के राज्यों से भी लगातार मरीजों के आने का सिलसिला जारी है।


ब्यूरो रिपोर्ट!