92 साल का हुआ जनाना अस्पताल,

जयपुर.इस अवसर पर अस्पताल का आज जन्मदिन मनाया जायेगा। आज दिनाँक 01 मार्च सोमवार 11:00 बजे SMS मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंड़ारी , अस्पताल अधीक्षक डॉ. पुष्पा नागर . ए.पी. डॉ. आई.डी. गुप्ता व डॉ. विनय मल्होत्रा आज से अस्पताल के मरीजों को नई सौगात देते हुए सुविधाओं का विस्तार करेंगे जिसके तहत 24 घँटे मरीजों को जाँच सुविधा मिल सकेगी।  

मार्च 1929 को जनाना अस्पताल की स्थापना हुई थी इसके बाद से पहली बार ऐसा होगा कि मरीजों के लिये 24 घँटे आज से जाँच लैब खुली रहेगी। आज 11:00 बजे लैब सुविधाओं का फीता काटकर  विस्तार किया जायेगा और साथ ही अस्पताल का स्थापना दिवस मनाया जायेगा। इस घड़ी के पलों को यादगार बनाने के लिए आप तहेदिल से आमंत्रित हैं। आपकी उपस्थिति कार्यक्रम की गरिमा और शोभा बढ़ाएगी।