हनुमानगढ- विश्वास कुमार 
पुलिस,बाल कल्याण समिति व मानव तस्करी विरोधी यूनिट द्वारा भिक्षावृत्ति रोकथाम को लेकर सयुंक्त रूप से अभियान उमंग-1 के तहत गुरुवार को दोपहर को हनुमानगढ़ टाउन में शिलामाता मंदिर के आसपास कार्रवाई की गई। 
इस मौक़े पर सीडब्ल्यूसी चैयरमेन जितेंद्र गोयल,सदस्य प्रेमचंद शर्मा , मानव तस्करी विरोधी यूनिट प्रभारी इन्द्रचंद मीणा व हनुमानगढ़ टाउन पुलिस द्वारा मंदिर के पास दुकानदारों और आसपास में लगने वाली रेहड़ी संचालकों को बालश्रम व भिक्षावृत्ति नही करवाने के लिए समझाइस की गई। मंदिर पुजारी को मंदिर पर स्पीकर लगाने और हर गुरुवार को अनाउंसमेंट करके मंदिर के आसपास भिक्षावृत्ति नही करने के लिए व श्रद्धालुओं को भिक्षा में नगद पैसे नही देने का अनाउंस करने  को पाबंद किया। जिससे लोगो मे भी जागरूकता आएगी और आसपास के लोगों को बच्चे भिक्षावृत्ति करते हुए दिखने पर जागरूक नागरिक का दायित्व निभाते हुए सीडब्ल्यूसी,पुलिस या 1098 पर सूचित करने लिए कहा गया। बता दे बाल कल्याण समिति को सूचना मिली थी की कि शिलामाता मंदिर मेले में बच्चे भिक्षावृत्ति कर रहे है जिसके बाद टीम मौक़े पर पहुँची लेकिन टीम को देखते ही बच्चे भाग गए। गोयल ने बताया कि यह सयुंक्त अभियान 31 मई तक जारी रहेगा। जिससे जिले में भिक्षावृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगेगा और जिले में पूर्व में भी बालश्रम भिक्षावृत्ति पर लगातार कार्यवाहियों से काफी अंकुश लगा है। पुलिस अधीक्षक और सीडब्ल्यूसी का मुख्य ध्येय है बच्चों का बचपन बच्चा उन्हें शिक्षा से जोड़कर मुखयधारा में लाया जाए।