कोटा ब्यूरो रिपोर्ट। 

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर रेसलर्स धरने पर बैठे है। कोटा में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेसलर्स की मांगों को समर्थन दिया और बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शहर महामंत्री विपिन बरथुनिया की अगुवाई में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म करने की मांग की।

विपिन बरथुनिया ने कहा कि दिल्ली पुलिस में 21 अप्रैल को नाबालिग रेसलर समेत महिला खिलाड़ियों ने बृज भूषण के खिलाफ शिकायत दी थी। दिल्ली में रेसलर्स कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे है। उसके बाद भी बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया गया। उल्टा रेसलर्स के साथ दुर्व्यवहार किया। रेसलर्स ने पृरे विश्व मे भारत का नाम रोशन किया है। पीएम मोदी ने हमको शाबाशी दी। पर दुख की बात है आज उन्हीं रेसलर्स को न्याय नहीं मिल रहा। राजस्थान का हर नागरिक रेसलर्स की न्याय की लड़ाई के साथ है। सांसद के खिलाफ पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज है। पर अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई। जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक रेसलर्स को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस का कार्यकर्ता सड़क पर लड़ाई लड़ता रहेगा।