जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से शनिवार को प्रसिद्ध होटल समूह हाईवे किंग के ठिकानों पर छापेमारी की गई। आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा की टीमों ने होटल ठिकानों पर एक साथी रेड की करवाई की। राजस्थान-हरियाणा स्थित ठिकानों पर सुबह एक साथ रेड डाली गई।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सूत्रों ने बताया कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को शिकायतें मिली थी कि समूह भारी मात्रा में प्रसिद्ध होटल समूह हाईवे किंग भारी मात्रा में कैश में लेन-देन कर रहा है। खास तौर पर कैश का यूज होटल के लिए खरीदी और लीज पर ली जाने वाली जमीनों के लिए किया जा रहा है। इसके साथ ही अन्य लेन-देन भी कैश में ही किए जाने की शिकायतें डिपार्टमेंट को मिली।

शनिवार सुबह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अन्वेषण शाखा ने होटल समूह हाईवे किंग पर छापे की कार्रवाई की। समूह के होटलों, पेट्रोल पम्प, आवास और ऑफिसों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की गई। छापेमारी में अब तक विभाग को भारी मात्रा में नकदी, करोड़ों रुपए के लेनदेन के डॉक्यूमेंट के साथ कुछ संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिले है। जिनका सत्यापन किया जाना बाकी है।