राजसमंद ब्यूरो रिपोर्ट। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार शाम हेलिकॉप्टर से नाथद्वारा पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी व जिला प्रभारी मंत्री उदय लाल आंजना ने हेलिपैड पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

हेलिपैड से सीएम गहलोत सड़क मार्ग से त्रिनेत्र सर्कल होकर नाथद्वारा बस स्टैंड पहुंचे। जहां आमजन ने उनका स्वागत किया। इसके बाद गहलोत सीधे वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथ जी मंदिर पहुंचे। मंदिर में नृसिंह चतुर्दशी के अवसर पर विशेष झांकी के दर्शन किए। इस अवसर पर श्रीकृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने उनको रजाई ओढ़ाकर एवं पान बीड़ा भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी एवं जिला प्रभारी मंत्री उदय लाल आंजना का भी स्वागत किया। इसके बाद सीएम गहलोत मंदिर से न्यू कॉटेज पहुंचे। जहां पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

सीएम गहलोत गुरुवार रात न्यू कॉटेज में ही आराम करेंगे। शुक्रवार सुबह वे श्रीनाथजी मंदिर में मंगला झांकी के दर्शन करेंगे। इसके बाद त्रिनेत्र सर्कल पर आयोजित महंगाई राहत कैंप में शिरकत करेंगे। कैंप के बाद हल्दी घाटी युवा महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहां से वे हेलिकॉप्टर से सीधे आमेट उपखंड में माली समाज की ओर से आयोजित शतचंडी यज्ञ के कार्यक्रम में भाग लेंगे।

इस अवसर मिराज समूह के मदन पालीवाल, नाथद्वारा नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर, राजसमंद नगर परिषद सभापति अशोक टांक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरि सिंह राठौड़, देवकी नंदन गुर्जर, गोपेश बागोरा, कमलेश कुमावत ,पीयूष त्रिपाठी, विक्रम चौधरी, केसर सिंह गौड़, नाना लाल शार्दुल, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ,बोहरा समाज एवं माली समाज के पदाधिकारी सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।