जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।   

श्री करणी इंद्र सेवा समिति जयपुर द्वारा अमर शहीद प्रतापसिंह बारहठ की जयंती बुधवार को रविंद्र रंगमंच पर आयोजित हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र रहें। समारोह में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला राजस्थान के जलदाय मंत्री महेश जोशी के साथ सैकड़ों की संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्यों से तथा स्वतंत्रता सेनानी जैसे कार्यक्रमों से समाज और देश की युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन मिलता है कार्यक्रम को शिक्षा मंत्री एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी प्रताप सिंह बारहट के वंशज कोटा निवासी विशाल बारहठ भी शामिल हुए जिन्हें राज्यपाल कलराज मिश्र ने सम्मानित किया।

संस्था सचिव सुमेर सिंह चारण ने बताया कि हमने राज्यपाल कलराज मिश्र से प्रताप सिंह बारहठ जयंती को राजस्थान सरकार के कैलेंडर में शामिल करने एवं पाठ्यक्रम में बारहठ परिवार की जीवनी को दर्ज करने की के लिए ज्ञापन भी दिया है।